Posts

Showing posts from June, 2024

यह बारिश और तुम - Deepak Salwan

 यह बारिश और तुम बहुत जलती होगी तेरी घनी ज़ुल्फ़ों से ,  जो आसमान में घटाएं उमड़ आती हैं,  तेरी मुस्कराहट का कोई जादू ही होगा,  जिसे देखने को बूँदें बरस जाती हैं,  तुम्हे अपनी गीली ज़ुल्फ़ें झटकते हुए देख लिया होगा,  सब्ज़ हो जाती है बहार और हर मंज़र धुल सा जाता है,  तुम्हें छूने को कितना तरसता होगा इस मौसम में,  जो चाय कुल्हड़ भी तुम्हारे हाथों में इतराता है,  तुम्हारी आवाज़ की सरगम ही होगी यह,  जिसे सुंनने को हर पत्ता बूंदों के साथ मल्हार गता है,  सोचो कितनी चाहत होगी इस बारिश को तेरे दीदार की ,  वरना  कौन आसमान से उतर के ज़मीन पे  मिलने आता  है 

The Staircase - By Nayana Gadkari

Image
You always arrive where you are meant to be, not where you intended to go. And so, I found myself unexpectedly in Mumbai, pacing up and down the staircase outside the ICU where my mother was admitted. It was a traumatizing sight that afternoon; I had met her for the first time since her brain surgery, her beautiful soft hair, her crowning glory, had been shaved off. She had a row of staples running down her beautiful bald head from the center all the way to the back and left, marking the spot where the neurosurgeon had exposed her brain to remove the clot that was threatening to send her into a coma. Her face lit up brightly as she saw me walk into the ICU. A slight grimace as she struggled to recognize me and then magically that thousand-watt smile when she remembered it was me! It took a superhuman effort to push back the tempest of tears threatening to betray my composure as I walked up to her, held her hand, and told her that she looked absolutely perfect as she did every day. ...

बहता हुआ पानी - Deepak Salwan

 बहता हुआ पानी   बहते हुए पानी सा है यह समां,  ना थमता है ना रुकता है यह कहीं  कई लम्हे डूबे हुए रहते हैं इसमें,  अभी अभी होते हैं यहाँ तो अभी कहीं नहीं,  कभी शोर-ओ-गुल है ज़िन्दगी का तो हैं कभी तन्हाईयाँ,  कभी साथ होता है कोई तो कभी रह जाती हैं परछाइयां,  कभी चमकता हुआ कोई दिन होता है, होती हैं कितनी बातें  और कभी चुप सी तनहा गुज़रती हैं कितनी रातें कभी खंडर से दिखते हैं घर जो थे कभी आबाद,  कभी हम बनते हैं यादें तो कभी सताती है किसी की याद,  कभी हाथ डालो इस पानी में तो मिलता है सोना खरा ,  और कभी अधूरी ख्वाहिशों से दिल रहता है भरा,  कभी होता है सब पास हमारे और कभी खाली से हाथों में कुछ नहीं  बहते हुए पानी सा यह समां, ना रुकता है ना थमता है कहीं